KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सैफई स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव परिवार के सदस्यों के साथ समाधि स्थल पहुंचे और पुष्प अर्पित कर नेताजी को याद किया। सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुबह लगभग 10:30 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, सांसद अक्षय यादव, सांसद आदित्य यादव, अनुराग यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक (अंशुल) यादव, आर्यन यादव और कार्तिकेय यादव सहित परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। सभी ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी याद में श्रद्धा सुमन समर्पित किए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाधि स्थल पर बने मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद होकर कार्यक्रम का संचालन किया। प्रदेशभर से आए वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, जिला पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
लगभग 11 बजे मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव परिवार की महिलाओं के साथ मंच पर पहुंचीं और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस प्रकार, पूरे समाजवादी परिवार ने एकजुट होकर अपने नेता की याद में यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की, जो उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प भी थी।
मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित यह कार्यक्रम उनकी यादों और उनके द्वारा शुरू किए गए समाजवादी आंदोलनों को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।