संसद भवन में महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि, पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे का दोस्ताना अंदाज

KNEWS DESK-  6 दिसंबर को संसद भवन के लॉन में 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। सभी ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच एक खास पल भी देखने को मिला। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए किसी अनौपचारिक बातचीत के दौरान ठहाके लगाए। दोनों के बीच यह मित्रवत माहौल चर्चा का विषय बन गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “आज जब हम डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं, तो हम उनकी दृष्टि को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हैं।” पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “महापरिनिर्वाण दिवस पर, हम अपने संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को नमन करते हैं। समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. आंबेडकर का अथक संघर्ष पीढ़ियों को प्रेरित करता रहा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी श्रद्धांजलि पोस्ट के साथ इस साल की शुरुआत में मुंबई में चैत्य भूमि की यात्रा से जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “जय भीम।”

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से हजारों लोग शामिल हुए। इस दिन को खासकर उन लोगों द्वारा मनाया जाता है जिन्होंने आंबेडकर की सामाजिक समानता और न्याय के लिए की गई कोशिशों को सराहा है और उसे समाज में लागू करने का प्रयास किया है।

ये भी पढ़ें-   पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा, एर्टिगा कार के खाई में पलटने से 6 की मौत, 4 घायल

About Post Author