हादसा: बुलढाणा में हुआ दर्दनाक हादसा, नागपुर से मुम्बई जा रही बस में लगी आग, 25 लोगों की हुई मौत

KNEWS DESK… महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार की देर रात हुए एक बड़ा सड़क हादसे में बस में सवार 25 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। तो वहीं पर 8 यात्री घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

दरअसल आपको बता दें कि बीती रात महाराष्ट्र के बुलढाणा के सिंदखेड़ के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस -वे पर एक बस में आग लग गई। जिसके चलते बस में सवार 34 सवारियों में से 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई तो वहीं पर 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बुलढाणा पुलिस अधीक्षक सुनील कड़ासेन ने घटनास्थल के निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस नागपुर से मुम्बई की तरफ जा रही थी। यह हादसा रात के लगभग 2 बजे हुआ है। वहीं आग लगने के सवाल पर एसपी सुनील कडासेन ने बताया कि बस का टायर फटने के दौरान बस सीधे डिवाइडर से टकरा गई है जिसके चलते बस में आग लग गई । सूत्रों से मिल रही जानकारी कि इस घटना में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। जानकारी मिल रही है कि हादसे के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक बस में आग लगी रही है लेकिन मौके पर न ही कोई फायरबिग्रेड की टीम पहुंची और न ही कोई पुलिस की टीम पहुंची जिससे बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सकता था। प्रशासन की लापरवाही के चलते बस में सवार 34 में से 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

About Post Author