दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर जारी, कई इलाकों में AQI 348 के पार

KNEWS DESK- राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह आनंद विहार, अक्षरधाम समेत कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 348 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, यह स्तर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है। सुबह धुंध और स्मॉग की घनी परत ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दृश्यता में कमी और प्रदूषण के प्रति लोगों की चिंता बढ़ गई।

बीते दिनों चली तेज हवाओं से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन यह राहत टिक नहीं पाई। शुक्रवार सुबह हवा की गुणवत्ता फिर से ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। आनंद विहार- AQI 348, अक्षरधाम- AQI 348, इंडिया गेट- AQI 267। लगातार बिगड़ती हवा के चलते लोगों को सांस लेने में कठिनाई, खांसी, गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में कैंसर और फेफड़ों की बीमारियों में वृद्धि को देखते हुए सरकार की जिम्मेदारी और प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर सवाल उठ रहे हैं।

CPCB के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार तक हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ही बनी रह सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में दमा, सीओपीडी और अन्य सांस संबंधी बीमारी के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ है। नोएडा- AQI 308, गाज़ियाबाद- AQI 302, गुरुग्राम- AQI 293, ग्रेटर नोएडा- AQI 285 ये सभी आंकड़े ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आते हैं।

बता दें कि गुरुवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से लगभग 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली, लेकिन प्रदूषण के स्तर में पर्याप्त सुधार नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *