यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन आज, अनुपूरक बजट पर चर्चा, हंगामे के आसार

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। सरकार की ओर से सोमवार को सदन में 24,496 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया था, जिस पर आज विस्तृत चर्चा होने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी के आज भी सदन में हंगामा करने के आसार जताए जा रहे हैं।

शीतकालीन सत्र की शुरुआत 19 दिसंबर को हुई थी। पहले दिन दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह (घोसी) को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। दूसरे दिन विपक्ष ने कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की, जिसके चलते सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला।

इसी दौरान विधानसभा में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा आयोजित की गई। इस चर्चा की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के आंदोलन में ‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक भूमिका रही है और उत्तर प्रदेश का इससे गहरा नाता रहा है, इसलिए विधानसभा में इस विषय पर चर्चा होना स्वाभाविक है।

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम्’ का विरोध करने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं और देश में 1937 जैसी मानसिकता का जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पाठ्यक्रम से इसके अंश हटाने पर कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

विधानसभा में दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने भी विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। कुल मिलाकर, अनुपूरक बजट और वैचारिक मुद्दों को लेकर आज का दिन भी सदन में गरमागरम रहने के संकेत दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *