KNEWS DESK- राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है तो वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं।
भजन लाल शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, सब भगवान की लीला है। बता दें कि भजन लाल का शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी ही देर में शुरू होगा।
मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जयपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान महाराणा प्रताप की भूमि है और इसे सुशासन के लिए जाना जाएगा। उन्होंने भजन लाल शर्मा को शुभकामनाएं दीं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जयपुर पहुंच गए हैं। उनसे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं।
भजन लाल शर्मा की मां गोमती देवी ने कहा है कि जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। राज्य का विकास होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- संसद हमले के मास्टरमाइंड के साथ TMC विधायक की फोटो वायरल, बीजेपी ने की पोस्ट