‘वोट बैंक तुष्टीकरण के इर्द-गिर्द घूमती है TMC की राजनीति’, बरुईपुर में बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानि आज पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले बरुईपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी केवल जबरन वसूली की भ्रष्ट प्रणाली को बढ़ावा देती है और वोट बैंक की राजनीति करती है|

पीएम मोदी ने कहा, ये पार्टियां (टीएमसी और सीपीआई (एम)) केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं| इन दोनों ने पश्चिम बंगाल को ‘तोलाबाजी’ की भ्रष्ट प्रणाली दी है| सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों ही लोकतंत्र विरोधी हैं| मोदी ने दुख जताते हुए कहा, चाहे पंचायत चुनाव हो, विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा, राज्य में खून-खराबे के बिना कोई चुनाव पूरा नहीं होता|

PM Modi LIVE Today: पाटलिपुत्र रैली में बोले पीएम मोदी- LED के जमाने में  लालटेनिया लेकर घूम रहे, वो भी एक ही घर को रोशन करती है - PM Modi LIVE Today

जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन परिसर में हाल ही में हुई बर्बरता पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब मानवता की सेवा करने वाले साधुओं ने आवाज उठाई, तो उन्होंने (TMC ) उनका जीना मुश्किल कर दिया और उन पर हमला किया| यह टीएमसी का आतंक मॉडल है, जो अब उजागर हो रहा है| पीएम मोदी ने संदेशखली मुद्दे पर भी टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी शाहजहां शेख जैसे अपराधियों को बचाना चाहती है| जब टीएमसी सरकार कानून-व्यवस्था बनाए नहीं रख सकती, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए| उनकी राजनीति ‘खून-खराबे’ की है| टीएमसी केवल भ्रष्ट पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा दे सकती है और उनकी राजनीति केवल वोट बैंक के उद्देश्य से है|

आपको बता दें कि भाजपा ने जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र से अनिरबन गांगुली को मैदान में उतारा है, जो पार्टी की मौजूदा सांसद मिमी चक्रवर्ती के इस्तीफे की घोषणा के बाद टीएमसी की सायोनी घोष के खिलाफ खड़े हैं| सीपीआई (एम) ने इस सीट से सृजन भट्टाचार्य को मैदान में उतारा है| जादवपुर में मतदान 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में होगा| मतों की गिनती 4 जून को होगी|

About Post Author