KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने दो अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्वी भारत का विकास बेहद जरूरी है और केंद्र सरकार इसी सोच के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने नहीं दे रही और बंगाल के लोगों से ही दुश्मनी निकाल रही है।
बंगाल को मिली नई ट्रेनों की सौगात
प्रधानमंत्री ने बताया कि शनिवार को ही पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हुई है। इसके अलावा बंगाल को करीब आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं। रविवार को तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई, जिनमें से एक ट्रेन काशी (वाराणसी) और बंगाल के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।
मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर जोर
पीएम मोदी ने कहा कि बालागढ़ में बनने वाला एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम हुगली और आसपास के इलाकों के लिए नए आर्थिक अवसर लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि आज भारत में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी और ग्रीन मोबिलिटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके तहत बंदरगाहों, नदी जलमार्गों, हाइवे और एयरपोर्ट्स को आपस में जोड़ा जा रहा है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट में बड़ा निवेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है। सागरमाला योजना के तहत पोर्ट की कनेक्टिविटी सुधारने के लिए नई सड़कों का निर्माण किया गया है, जिसका असर अब साफ नजर आने लगा है।
इसके बाद पीएम मोदी हुगली जिले के ही एक अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने करीब 830 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने एक और जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरा लगातार प्रयास रहता है कि बंगाल के नौजवानों, किसानों और माताओं-बहनों की सेवा करूं, लेकिन टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं को आप तक नहीं पहुंचने देती। टीएमसी बंगाल के युवाओं, किसानों और महिलाओं से दुश्मनी ठाने हुए है।”
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ही दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की और लाल किले से आजाद हिंद फौज के योगदान को सम्मान दिया। उन्होंने बताया कि अब गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी, नेताजी की जयंती से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलता है।
प्रधानमंत्री ने हुगली और ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक संबंध का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह यह नारा आजादी का उद्घोष बना था, उसी तरह अब इसे विकसित भारत और विकसित बंगाल का मंत्र बनाना है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर प्लास्टिक के खिलाफ ठोस नीति बनाई जाएगी और जूट पैकेजिंग को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे बंगाल के जूट उद्योग को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हुगली में आलू, प्याज और सब्जियों की बड़े पैमाने पर खेती होती है और उनका सपना है कि भारत के किसान और मछुआरे वैश्विक बाजारों में धूम मचाएं।