KNEWS DESK- पश्चिम बंगाल में वक्फ संपत्ति से जुड़े संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा है कि जो कानून वंचितों और दलितों को उनका हक दिलाने वाला है, उसके खिलाफ हिंसा फैलाकर राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध करने की कोशिश हो रही है।
योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई तीन हिंदुओं की निर्मम हत्या को लेकर सवाल उठाए और कहा कि ये हत्याएं वंचित, दलित और गरीब हिंदुओं की थीं – जो असल में इस कानून से सबसे अधिक लाभान्वित होने वाले थे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा: “हमें आश्चर्य होता है कि यह वही बंगाल है, जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया। जब संसद में संशोधित वक्फ विधेयक पास हुआ और जमीनों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई, तो कुछ ताकतों को तकलीफ होनी शुरू हो गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि अब जब देश न्याय की ओर बढ़ रहा है, तो कुछ राजनीतिक दल सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता करते हुए दंगा और हिंसा को हवा दे रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि बंगाल में हुई हिंसा कोई सामान्य घटना नहीं है। यह सुनियोजित हमला है उन पर, जिनके अधिकार अब सुरक्षित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा: “मुर्शिदाबाद में दलित और गरीब हिंदुओं को उनके घरों से खींचकर मारा गया। ये वही वर्ग है जिसे वक्फ संपत्ति पर अन्यायपूर्ण कब्जे से मुक्ति मिलनी थी।”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा: “विपक्ष नहीं चाहता कि दलित और वंचित चैन से रहें। उन्होंने हमेशा इन्हें सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास’ को धरातल पर उतारा है।”
ये भी पढ़ें- वक्फ प्रॉपर्टी पर डाली नजर तो निकाल लेंगे आंखें…TMC सांसद बापी हलदर का भड़काऊ बयान