KNEWS DESK- अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं में व्यापक बदलाव किए गए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि समारोह के दिन राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। यह आयोजन अतिविशिष्ट श्रेणी (Very High Security Event) में रखा गया है, जिसमें देशभर से आने वाले हजारों आमंत्रित अतिथिगण और विशेष टीमें शामिल होंगी।
ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि 25 नवंबर को अयोध्या आने पर उन्हें भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। रूट डायवर्जन, पूर्ण ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग सीमाएं और सुरक्षा जांच के कारण आम जनता के लिए मंदिर पहुँच पाना संभव नहीं होगा। ट्रस्ट ने कहा कि श्रद्धालु घर बैठे लाइव प्रसारण के माध्यम से समारोह देख सकेंगे, और शहर में 30 से अधिक स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएँगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या में तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं। उनसे पहले राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सोमवार को ही अयोध्या पहुँच गए और दोपहर लगभग ढाई बजे राम जन्मभूमि परिसर में विस्तृत निरीक्षण किया।
ट्रस्ट और प्रशासन की संयुक्त अपील है कि श्रद्धालु 25 नवंबर को अयोध्या आने से परहेज करें। शहर में सघन सुरक्षा व्यवस्था और व्यापक रूट डायवर्जन के कारण मंदिर का दर्शन बंद रहेगा, सामान्य आवाजाही बाधित होगी, पार्किंग अत्यंत सीमित रहेगी। श्रद्धालु समारोह का लाइव प्रसारण टीवी और LED स्क्रीन पर देख सकेंगे।