अमरनाथ यात्रा के दौरान तीन बसें आपस में टकराई, 10 श्रद्धालु घायल

डिजिटल डेस्क- अमरनाथ यात्रा के दौरान खुडवानी इलाके में तीन बसों के आपस में टकराने की वजह से दर्शन करने आए 10 श्रद्धालु  घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जीएमसी अनंतनाग भेजा गया, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसा टैचलू क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ जब बालटाल की ओर जा रहे यात्रा काफिले की तीन बसें आपस में टकरा गईं।

घायलों की हालत स्थिर

जीएमसी अनंतनाग के डॉक्टरों ने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत अब स्थिर है। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार सभी घायलों की निगरानी कर रही है और जरूरत के अनुसार इलाज जारी है।

हादसे की वजह जानने के प्रयास शुरू

हादसे की जानकारी मिलते ही कुलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हादसे के पीछे का कारण जल्द ही स्पष्ट किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं और बसों की नियमित जांच भी की जा रही है।