KNEWS DESK- लोकसभा में आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद राजनीतिक गर्मी और बढ़ गई है। इस विधेयक को लेकर आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “आज देश का कमजोर तबका देख रहा है कि उनके साथ कौन खड़ा होगा। संसद में जो हालात हैं, वे यह दिखाते हैं कि सब लोग देख रहे हैं कि कौन किस तरफ खड़ा है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह समय कमजोर वर्ग के लिए यह जानने का है कि उनके साथ वास्तव में कौन खड़ा है और कौन केवल राजनीतिक लाभ के लिए झूठे वादे कर रहा है।
आगे बोलते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “जैसे कल से चल रहा है, आर-पार की बात नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा समय है जब कमजोर तबका देख रहा है कि उनके साथ कौन खड़ा है या कौन उन्हें गुमराह कर रहा है।” उन्होंने संसद के इस सत्र को देश के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया।
आत्मीयता के साथ उन्होंने अपनी बात को प्रभावशाली बनाने के लिए एक शेर का सहारा लिया:
“जलते घर को देखने वाले, जलते घर को देखने वालों,
फूस का छप्पर आपका है, आपके पीछे तेज़ हवा है,
आगे मुकद्दर आपका है।
तेरे क़त्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नंबर अब आया,
मेरे कत्ल पे तू भी चुप है, अगला नंबर आपका है।”
चंद्रशेखर आजाद ने वक्फ संशोधन विधेयक को संविधान के विरुद्ध बताते हुए कहा कि यह विधेयक आर्टिकल 13, 14, 25, 26 और 50, 300 का उल्लंघन करता है। उन्होंने इस विधेयक को धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया और आरोप लगाया कि सरकार ने वक्फ की संपत्ति को लूटने के लिए एक एजेंडा तैयार किया है।
“यह संविधान के खिलाफ है, इसलिए हम इसका दृढ़ता से विरोध करेंगे,” उन्होंने कहा। चंद्रशेखर आजाद के इस बयान ने संसद में विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों के बीच नई राजनीतिक चर्चा को जन्म दिया है। अब देखना यह है कि यह विवाद संसद के आगामी सत्र को कैसे प्रभावित करेगा और क्या सरकार इस पर कोई प्रतिक्रिया देती है।
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के IPL 2025 में कमबैक पर सस्पेंस खत्म, 10 अप्रैल तक लौट सकता है ये खिलाड़ी