KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर फैल रही अफवाहों पर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर अफवाह फैलाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक महाकुंभ में 56 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं, जो इस आयोजन की विशालता और महत्ता को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाकुंभ का आयोजन किसी एक सरकार का आयोजन नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति का आयोजन है और इसे किसी भी राजनीतिक विवाद से बाहर रखना चाहिए।
सपा और अन्य विपक्षी नेताओं पर हमला
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं पर। उन्होंने कहा कि सपा के लोग महाकुंभ का विरोध कर रहे हैं, जबकि उनकी सहयोगी ममता बनर्जी ने इसे ‘मृत्युकुंभ’ कहा है। वहीं, राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने इसे “फालतू की बात” बताया था। इसके अलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ में भगदड़ का आरोप लगाया था, जिसमें उन्होंने हजारों लोगों की मौत होने की बात कही थी। योगी आदित्यनाथ ने इन सभी नेताओं के बयानों को संप्रदायिक आस्था का अपमान करार दिया और कहा कि यह सब राजनीति से प्रेरित है।
योगी आदित्यनाथ ने सपा पर कसा तंज
मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा, “अगर सनातन संस्कृति का पालन करना अपराध है तो हम इससे अपराध हजार बार करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “सपा के लोग संक्रमित सोच के साथ जी रहे हैं, लेकिन संक्रमित व्यक्ति का इलाज संभव है, लेकिन संक्रमित सोच का कोई इलाज नहीं हो सकता।” योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को एक महान आयोजन बताते हुए कहा कि किसी भी महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है: उपहास, विरोध और स्वीकृति।
योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ के आयोजन की स्वीकृति का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि अखिलेश यादव खुद चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाने गए थे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह दर्शाता है कि महाकुंभ एक महान आयोजन है, जिसे अब विपक्षी नेता भी नकार नहीं सकते।
महाकुंभ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि उन्होंने इस दौरान महाकुंभ के महत्व को लेकर विपक्ष को कड़ी चुनौती दी और सनातन संस्कृति के प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी प्रकाश ने सेल्फी और हग के बदले मांगे पैसे, जानिए पूरा मामला