21वीं सदी में इंजीनियरिंग का ये बेहतरीन उदाहरण, रामेश्वरम में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

KNEWS DESK-  रामेश्वरम में राम नवमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,300 करोड़ रुपये की विशाल विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दीं और इन परियोजनाओं के महत्व को उजागर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भगवान राम की प्रेरणा से की और कहा कि आज राम नवमी है। भगवान राम की प्रेरणा ही राष्ट्र निर्माण का आधार है। अयोध्या में सूर्य की किरणों ने रामलाल का भव्य तिलक किया है, जो पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

पीएम मोदी ने कहा, “रामेश्वरम की इस पवित्र धरती से मैं समस्त देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देता हूं।” यह संदेश न केवल धार्मिक बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी प्रेरणादायक था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया, जिसे “भारत का पहला वर्टिकल सी ब्रिज” बताया गया। उन्होंने इसे 21वीं सदी की इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण कहा और कहा, “यह ब्रिज तकनीक और विरासत का समागम है।”

इस पुल के उद्घाटन से रामेश्वरम की यात्रा और भी आसान हो जाएगी, जिससे पर्यटन और व्यापार दोनों में वृद्धि की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह ब्रिज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी सहायक होगा और रामेश्वरम से चेन्नई तक नई ट्रेन सेवाओं को तेजी से जोड़ने में मदद करेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया-

  • आर्थिक विकास: “बीते 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था का विकास दोगुना किया गया है।”

  • बुनियादी ढांचे में सुधार: “रेल, सड़क, हवाई अड्डे और गैस पाइपलाइन के बजट को छह गुना बढ़ाया गया है।”

  • मेगा प्रोजेक्ट्स: “जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चेनाब ब्रिज, उत्तर भारत में बोगी ब्रिज, और मुंबई में अटल सेतु का निर्माण हो रहा है।”

  • डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर: “लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तैयार हो रहा है।”

  • बुलेट ट्रेन: “नमो भारत अमृत भारत के तहत बुलेट ट्रेन पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रामेश्वरम दौरे ने यह साबित कर दिया कि भारत आधुनिकता और विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। पंबन ब्रिज और अन्य परियोजनाएं सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बल्कि देश के नए भारत के निर्माण की दिशा में अहम कदम हैं।

राम नवमी के इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के संदेश ने देश को न केवल भगवान राम के मूल्यों से जोड़ा बल्कि आधुनिक भारत की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग भी दिखाया है।

ये भी पढ़ें-   25 लाख की फिरौती के लिए हुआ था मासूम का अपहरण, SOG और पुलिस टीम की मुठभेड़ में तीन अपहरणकर्ता अरेस्ट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.