KNEWS DESK- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के एक विवादित बयान पर मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं। बिधूड़ी ने हाल ही में एक रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी पर व्यक्तिगत हमले किए थे, जिसके बाद सोमवार को आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिधूड़ी के बयान को बेहद घटिया और असंवैधानिक बताया और कहा कि राजनीति के इस स्तर तक गिरने की उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी।
आतिशी ने कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया है। आज वो 80 साल के हो गए हैं और इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं।” इसके बाद उन्होंने तंज करते हुए कहा कि, “आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे, एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे।”
आतिशी ने कहा कि इस देश की राजनीति इस घटिया स्तर पर गिर सकती है, इसका उन्हें कभी अंदाजा नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि बिधूड़ी को अपने काम पर वोट मांगने चाहिए, न कि दूसरों के परिवार के खिलाफ गालियां देकर। आतिशी ने आरोप लगाया कि बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से दस साल सांसद रहे हैं, लेकिन कालकाजी के लोगों से यह पूछें कि उन्होंने दस सालों में वहां क्या किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “बिधूड़ी जी, अपने काम पर वोट मांगें। मेरे पिता जी को गाली देकर वोट मांगना बेहद दुख की बात है।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह राजनीति के मानवीय और नैतिक मूल्यों से पूरी तरह गिरावट का संकेत है।
आतिशी के इस बयान ने दिल्ली के सियासी माहौल को और भी गरम कर दिया है। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच, दिल्ली की राजनीति में व्यक्तिगत हमले और गालियों का इस्तेमाल अब आम होता जा रहा है। इससे पहले भी चुनावी प्रचार के दौरान इसी प्रकार के बयान सुनने को मिले हैं, जो अब और भी तीखे होते जा रहे हैं। इस स्थिति में, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सियासी तनाव और बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का खतरा, अभी तक 3 मामलों की हुई पुष्टि