‘वो मेरी कब्र खोदने में लगे है,मैं गरीबों की जिंदगी को खुशहाल बनाने में’ कर्नाटक में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना

केन्यूज डेस्क:पीएम मोदी ने आज कर्नाटक को बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की सौगात दी,कि उसी दौरान उन्होनें कई योजनाओं का शिलान्यास किया,उसके बाद एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी क्रब खोदने में बिजी है,लेकिन मोदी लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने में लगें है,

पीएम मोदी ने रविवार को कर्नाटक को कई योजनाओं की सौगात देते हुए एक नए एक्सप्रेसवे दिया है,वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके साथी मोदी की क्रब खोदने का सपना देख रहे है,और मोदी जनता के लिए बिजी है,मोदी ने कहा कि देश के करोड़ो जनता और देश की मां-और बहनों का उनपर आशीर्वाद है

वहीं ‘कांग्रेस को लूटेरा’बताते हुए कहा कि 

बेंगलुरू-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने और मैसूरु-कुशलनगर चार लेन राजमार्ग की आधारशिला रखने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 2014 से पहले, केंद्र में कांग्रेस ने गरीबों के लिए आवंटित धन को लूट लिया और उन्होंने इसे बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी देश में गरीबों का जीवन,

पीएम मोदी ने कहा, “2014 से पहले, केंद्र की कांग्रेस सरकार ने गरीब लोगों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस सरकार ने गरीबों के पैसे लूट लिए,”

उन्होंने आगे कहा कि दूसरी तरफ, पिछले नौ वर्षों में 3 करोड़ से अधिक लोगों के लिए घर बनाए गए, जिसके तहत कर्नाटक में गरीबों को लाखों घर दिए गए, उन्होंने कहा, “जल जीवन मिशन के तहत कर्नाटक में 40 लाख परिवारों को नल का पानी भी उपलब्ध कराया गया है,”

उन्होंने कहा, “2022 में, भारत को रिकॉर्ड निवेश मिला। कर्नाटक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। कोविड के बावजूद कर्नाटक में 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ।”

मोदी ने कहा कि अपनी सरकार के बारे में बताते हुए कहा कि ‘पिछलें 9 वर्षों में भाजपा सरकार की योजनाओं से करोड़ों गरीबों का जीवन आसान हुआ है, कांग्रेस के शासनकाल में गरीब को सुविधाओं के लिए सरकार के पास चक्कर लगाने के सिवा कुछ नहीं था,हमारे देश में कई सालों से सिंचाई के जो प्रोजेक्ट्स रुके हुए थे उन सबको तेजी से काम कर रहे है,वहीं कर्नाटक सिंचाई के मामले में बहुत पीछे है,

 

 

About Post Author