संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर होगी बहस, हंगामे के पूरे आसार

KNEWS DESK- 18वीं लोकसभा के चुनाव के परिणाम के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है। 10 दिनों का ये सत्र 24 जून को शुरू हुआ था जो 3 जुलाई तक चलेगा। संसद में सोमवार यानी आज नीट पेपर लीक विवाद, अग्निपथ योजना और महंगाई जैसे कई मुद्दों पर तीखी बहस होने वाली है।

पेपर लीक मामले के अलावा विपक्ष बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा सकता है। लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस प्रस्ताव का समर्थन पहली बार लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज करेंगी।

लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए 16 घंटे आवंटित किए हैं। ये मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ खत्म होगी। राज्यसभा में बहस के लिए 21 घंटे निर्धारित किए गए हैं और प्रधानमंत्री बुधवार को जवाब दे सकते हैं। नीट-यूजी का आयोजन पांच मई को किया गया था। इसमें लगभग 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसके नतीजे चार जून को घोषित किए गए थे, लेकिन इसके बाद गड़बड़ियों सामने आने से विवाद खड़ा हो गया है।

जानें पहले सत्र में कब क्या हुआ?

24 और 25 जून को नए सांसदों ने शपथ लिया।

26 जून को लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव हुआ।

27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण।

28 जून को प्रधानमंत्री ने संसद में अपनी कैबिनेट के सदस्यों का परिचय दिया।

1 से 3 जुलाई तक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़: बिलासपुर में बस पलटने से एक मासूम की मौत, 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

About Post Author