बजट के दिन शेयर बाजार में हलचल, आई गिरावट

KNEWS DESK- मोदी 3.0 का आज पहला आम बजट पेश होने वाला है| आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी से हुई लेकिन अब इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है|

What Is Share Market In Hindi शेयर बाजार, 60% OFF

आज यानी 23 जुलाई को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी| संसद भवन में कैबिनेट मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है और बजट की कॉपियां भी आ चुकी हैं| वहीं दूसरी तरफ बजट के दिन शेयर बाजार में हलचल मची हुई है| आज बाजार में शुरुआत से ही हिचकोले लग रहे है| बजट के दिन शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई लेकिन बजट भाषण से ठीक एक घंटा पहले स्टॉक मार्केट गिरावट में देखा गया|

बता दें कि सेंसेक्स 115.08 -0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 80,387 पर आ गया, यानी 80400 से नीचे उतर गया है| निफ्टी 41.20 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 24,468 पर आ गया है| इसके अलावा आपको बता दें कि बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन कल के मुकाबले मामूली घटा है| बीएसई का एमकैप 447.97 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो कल 448 लाख करोड़ रुपये के पार था| वहीं सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर तेजी पर हैं और 15 शेयर गिरावट पर हैं| एनटीपी टॉप गेनर है और 1.37 फीसदी चढ़ा है| एचसीएल टेक टॉप लूजर है और 0.78 फीसदी की गिरावट पर है।

ये भी पढ़ें-  रामपुर: पुलिस कस्टडी में दलित व्यक्ति की बेहरमी से पिटाई, आला अधिकारियों से शिकायत करने पर हुई कारवाई, चौकी प्रभारी व दो कॉन्स्टेबल निलंबित

About Post Author