डिजिटल डेस्क- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में एक बार फिर से हंगामा हो गया, जहां एक शख्स ने सीएम रेखा गुप्ता के संवाद कार्यक्रम के दौरान हंगामा किया। युवक को हंगामा करता देख कार्यक्रम में मौजूद सुरक्षाबलों ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि बुधवार 20 अगस्त 2025 को ही सीएम रेखा गुप्ता पर उस वक्त हमला कर दिया गया था, जब वह पब्लिक मीटिंग में जनता से सीधा संवाद कर रही थीं। इसमें उनको चोटें भी आई थीं। सीएम रेखा गुप्ता ने इस घटना के बाद कहा था कि इस तरह के इंसीडेंट के चलते वह जनता से सीधा संवाद करने के अपने कार्यक्रम को स्थगित नहीं कर सकती हैं। बुधवार की घटना के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।
हंगामे का वीडियो आया सामने
आपको बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता के यमुनापार कार्यक्रम में हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी कथित तौर पर उसे कार्यक्रम में जाने से रोकते हैं। इस पर वह सुरक्षाकर्मियों से बहस में उलझ जाता है। उसमें कथित तौर पर आप ऐसे-कैसे मेरे साथ बदतमीजी कर सकते हैं? मैं बीजेपी का जिलाध्यक्ष रहा हूं। कहते हुए सुना जा सकता है, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे अंदर नहीं जाने देते और वहीं से बाहर भेज देते हैं।
कार्यक्रम में सीएम बोलीं- जनता के साथ लड़ती रहेंगी
सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में यमुना की सफाई, पानी और सीवर लाइन बिछाने, मल्टीपल पार्किंग स्थल और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आपकी दीदी न डरेंगी, न थकेंगी और न हारेंगी। जब तक दिल्ली को उसका अधिकार नहीं मिल जाता, वह लगातार जनता के साथ लड़ती रहेंगी।