KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला है। मंगलवार को जौनपुर दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने पुलिस हिरासत में मौत, एनकाउंटर, और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मुद्दों को उठाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब सुप्रीम कोर्ट भी वही कह रहा है जो समाजवादी पार्टी पहले से कहती आई है।
प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है
जौनपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजूदेई के दिवंगत पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है। पुलिस हिरासत में पुजारी यादव की मौत और मंगेश यादव एनकाउंटर जैसे मामलों से ये साबित होता है कि सरकार फर्जी मुकदमे लिखवाने और पैसे वसूलने में जुटी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का हवाला दिया जिसमें अदालत ने यूपी सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताई थी। अखिलेश ने कहा,जो बात हम सालों से कह रहे हैं, आज सुप्रीम कोर्ट भी वही कह रहा है – यूपी में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है।
वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक का भी विरोध किया और साफ किया कि समाजवादी पार्टी उन लोगों के साथ खड़ी है जो इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं। सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने तंज कसा,मुख्यमंत्री को कुछ नहीं आता। उन्हें वीवो का मोबाइल दे दो तो चला नहीं पाएंगे, और अगर आईफोन दे दो तो दीवार पर पटककर तोड़ देंगे।
पुलिस ही पुलिस को ढूंढ रही है
गाजियाबाद से बीजेपी विधायक संजीव शर्मा के विवाद पर अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, बीजेपी सरकार में तो अपने ही विधायक सुरक्षित नहीं हैं। विधायक का कुर्ता फाड़ दिया गया और अब वो उसी फटे कुर्ते में घूम रहे हैं। पुलिस ही अब पुलिस के खिलाफ मुकदमे लिख रही है और पुलिस ही पुलिस को ढूंढ रही है।
वाराणसी में छात्रा से हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर भी अखिलेश यादव ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोलती हैं।