KNEWS DESK- UP विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार यानी आज से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान 22 दिसंबर को अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ पर लगभग पांच घंटे की विस्तृत चर्चा प्रस्तावित है।
सत्र की तैयारियों को लेकर गुरुवार को विधान भवन में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में कई महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक और सारगर्भित चर्चा हुई थी। यदि सभी दल मिलकर तार्किक, तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण संवाद करें तो जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान संभव हैं।
मुख्यमंत्री और नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा जन आकांक्षाओं को अभिव्यक्त करने का सबसे सशक्त मंच है। शीतकालीन सत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों और विधेयकों पर सार्थक चर्चा का अवसर मिलेगा। उन्होंने जोर दिया कि विधेयकों पर विचार करते समय उनके वास्तविक उद्देश्य और स्वरूप को सदन के समक्ष स्पष्ट रूप से रखा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर चर्चा में सक्रिय भागीदारी करेगी और प्रत्येक प्रश्न का सकारात्मक उत्तर देते हुए सुझावों के आधार पर समाधान का प्रयास करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले सत्र में ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट–2047’ पर लगातार 27 घंटे चर्चा कर उत्तर प्रदेश ने एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर से इस विजन के लिए 98 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं और अब आईआईटी कानपुर के सहयोग से इस विजन डॉक्यूमेंट को अंतिम रूप दिया जाएगा।