नियम जनता को सरल लगें… NDA सांसदों को पीएम मोदी ने दिए पाँच मंत्र

KNEWS DESK- संसद भवन में आज एनडीए संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी गठबंधन सांसद शामिल हुए। बैठक की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के लिए पीएम मोदी को सम्मानित करने से हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सांसदों को संबोधित किया और सरकार की प्राथमिकताओं व आने वाले महीनों के मार्गदर्शन पर विस्तार से बात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वे अपने-अपने राज्यों और क्षेत्रों की जरूरतों को प्राथमिकता दें और ऐसे कदम उठाएं जो लोगों की जिंदगी को आसान बनाएं। उन्होंने कहा कि सुधार (Reforms) सिर्फ आर्थिक क्षेत्र तक सीमित नहीं होने चाहिए। शिक्षा, खेल, ग्रामीण विकास, कानून व्यवस्था और तकनीक हर क्षेत्र में सुधार जरूरी। नियम और कानून जनता की मदद के लिए होते हैं, इसलिए उनकी जटिलता कम की जानी चाहिए। खेल-कूद और युवा कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

पीएम ने सांसदों को युवाओं से अधिक जुड़ने, उनकी समस्याओं को समझने और उन्हें देश निर्माण की प्रक्रिया में शामिल करने की अपील की। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा में आज चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ‘वंदे मातरम’ पर दो दिवसीय विशेष चर्चा का नेतृत्व करेंगे।

रिजिजू ने विपक्ष के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा चुनावी कारणों से कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि “ऐसा कहना गलत है। यह चर्चा राष्ट्रीय पहचान और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा विषय है, न कि किसी चुनाव से।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *