डिजिटल डेस्क- दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण ब्लास्ट को लेकर केंद्र सरकार ने अब इसे आधिकारिक रूप से आतंकी हमला करार दे दिया है। इस घटना के करीब 24 घंटे बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि इस हमले के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोट के जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी भारत की धरती पर इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि जांच एजेंसियां पूरी तत्परता से काम कर रही हैं और इस घटना में शामिल हर व्यक्ति को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति ज़ीरो टॉलरेंस की रहेगी।
मेवात कनेक्शन आया सामने
ब्लास्ट की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि इस धमाके की जड़ें हरियाणा के नूंह जिले के मेवात क्षेत्र से जुड़ी हो सकती हैं। बुधवार शाम दिल्ली पुलिस और एनआईए की टीम फिरोजपुर झिरका के बसई मेव गांव पहुंची, जहां अवैध खनन और विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति की गतिविधियों के सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग अवैध माइनिंग के दौरान किया जाता है। जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक इसी नेटवर्क से प्राप्त हुआ हो सकता है। फिलहाल जांच एजेंसियां बसई मेव, नागल और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस बीच कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने घटना के 50 घंटे बाद जाकर इसे आतंकी हमला माना। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने पाकिस्तान पर एक शब्द नहीं बोला, जबकि आतंकी हमले की साजिश के पीछे वही ताकतें काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले कहा था कि किसी भी आतंकी हमले को ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा, लेकिन अब वही सरकार अपनी बयानबाजी से पीछे हट रही है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद से देश के सभी प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी है। एनआईए, एनएसजी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम जांच में जुटी हुई हैं। अब तक 500 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है, और कई संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।