जया बच्चन की मां के निधन की खबरें झूठी, केयरटेकर ने की पुष्टि, स्वस्थ हैं इंदिरा भादुड़ी, रीढ़ की हड्डी में समस्या के चलते अस्पताल में हैं भर्ती

KNEWS DESK – अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां, इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं। लेकिन अब यह पुष्टि हो चुकी है कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ हैं और केवल रीढ़ की हड्डी में समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

आपको बता दें कि उनकी केयरटेकर ने जानकारी दी कि हाल ही में उन्होंने लंच में खिचड़ी का सेवन किया है। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बीच, जब लोगों को यह जानकारी मिली कि अभिषेक बच्चन इस दुखद समाचार को सुनकर भोपाल रवाना हो गए हैं, तब उन्हें झटका लगा।

Home Minister met Indira Bhaduri, mother-in-law of actor Amitabh Bachchan; Said- it is necessary for nationalism to be united | बिग बी की सास से मिले गृहमंत्री: भोपाल में रह रहे बंगालियों

हालांकि, सच यह है कि इंदिरा भादुड़ी अभी जीवित हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। इस झूठी खबर ने परिवार पर इमोशनल अटैक किया है, सभी फैंस ने इंदिरा भादुड़ी के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना कर रहें हैं |

About Post Author