मॉन्स्टर को मार डाला…पूर्व DGP के मर्डर के बाद पत्नी ने किसे किया Video कॉल?

KNEWS DESK-  कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की पत्नी पल्लवी द्वारा की गई एक वीडियो कॉल ने इस केस को एक नया मोड़ दे दिया है। जानकारी के अनुसार, वारदात के तुरंत बाद पल्लवी ने एक अन्य पूर्व डीजीपी की पत्नी को वीडियो कॉल कर कहा – “मैंने मॉन्स्टर को खत्म कर दिया है।” यह सुनकर वह महिला स्तब्ध रह गईं और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह जानकारी बेंगलुरु के एडिशनल पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम करीब 4:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर घटना की सूचना मिली थी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश गंभीर हालत में मिले। साथ ही उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी भी मौके पर मौजूद थीं। घायल ओमप्रकाश को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या के बाद से पुलिस ने पूर्व डीजीपी की पत्नी और बेटी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी तक किसी की औपचारिक गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस कई संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे संकेत मिल रहे हैं कि पल्लवी अपने पति से लंबे समय से मानसिक तनाव में थी और इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया हो सकता है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ओमप्रकाश को अपनी हत्या की आशंका पहले से थी। उन्होंने अपने नजदीकी पुलिस अफसरों को इस बारे में संकेत दिए थे और संबंधित थाने में भी एक औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनके इशारे से यह स्पष्ट था कि खतरा घर के भीतर ही था।

पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले से थे। रिटायरमेंट के बाद वे अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में स्थायी रूप से रह रहे थे। उनका कद पुलिस महकमे में काफी ऊंचा था और वे अपनी ईमानदारी और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते थे।

पुलिस फिलहाल इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है कि क्या यह एक गुस्से में किया गया अपराध था या फिर एक सोची-समझी साजिश? पल्लवी का वीडियो कॉल करना, ओमप्रकाश की पूर्व चेतावनी, और घर में मौजूद परिवार के सदस्य – ये सब संकेत किसी गहरे राज की ओर इशारा कर रहे हैं। जांच जारी है और आने वाले दिनों में यह मामला और भी चौंकाने वाले मोड़ ले सकता है।

ये भी पढ़ें-  ऐश्वर्या राय ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की फैमिली फोटो, तलाक की अफवाहों पर लगाया ब्रेक