महाकुंभ में मरने वालों की सूची जारी हो, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर बोला हमला

KNEWS DESK-  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान महाकुंभ में हुई भगदड़ और उससे जुड़ी मौतों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आधिकारिक रूप से 30 लोगों की मृत्यु को स्वीकार किया है, लेकिन कई अन्य मौतों की अनदेखी की जा रही है। खासतौर पर पुलिस उप निरीक्षक अंजनी कुमार रॉय की मृत्यु को लेकर उन्होंने गंभीर सवाल उठाए।

उप निरीक्षक की मौत पर उठे सवाल

अजय राय ने बताया कि पुलिस की डायरी में 29 तारीख को सुबह 12:30 बजे यह दर्ज किया गया था कि उप निरीक्षक अंजनी कुमार रॉय की ड्यूटी महाकुंभ में थी और उनकी मौत हुई। इसके बावजूद सरकार इस मौत को भगदड़ से जोड़ने से इनकार कर रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार अपने ही पुलिसकर्मी की मृत्यु को नकार रही है, तो आम नागरिकों के लिए स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

अजय राय ने सरकार पर आरोप लगाया कि भगदड़ में घायल और लापता लोगों की कोई सूची अब तक जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि 2019 में कुंभ का बजट 1300 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़ाकर 7500 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके बावजूद भगदड़ जैसी त्रासदी को रोकने में सरकार विफल रही। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भगदड़ के बाद सरकार ने कोई टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर तक जारी नहीं किया।

अमेरिका से लाए गए भारतीयों के साथ अमानवीयता का आरोप

अजय राय ने अमेरिका से वापस लाए गए भारतीय नागरिकों के प्रति सरकार के रवैये की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि इन लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और खाने के समय उनकी बेड़ियां तक नहीं खोली गईं। उन्होंने कोलंबिया सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने अपने नागरिकों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया, जबकि भारत में अपने ही नागरिकों को अपमान का सामना करना पड़ा।

अजय राय ने मांग की कि सरकार महाकुंभ में हुई सभी मौतों की पूरी सूची जारी करे और घायलों तथा लापता लोगों की जानकारी सार्वजनिक करे। उन्होंने कहा कि जब सरकार अपनी ही पुलिस फोर्स के प्रति संवेदनशील नहीं है, तो आम जनता के लिए क्या उम्मीद रखी जा सकती है। उन्होंने सरकार से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें-   प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी में मस्ती करती नजर आईं, वहीं गाना गाकर ‘जीजू’ निक ने भी बांधा समां

About Post Author