KNEWS DESK- आज यानी 18 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की स्थापना कर दी गई है। रामलला के विग्रह को गर्भग्रह में स्थापित करने का मुहूर्त दोपहर 1.20 से 1.28 के बीच था। सभी 131 वैदिक दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि गर्भगृह पहुंचे। इसी मुहूर्त में विग्रह को स्थापित किया गया और 24 अलग- अलग पद्धतियों से पूजन- प्रक्रिया शुरू हुई।
♦गर्भगृह में राम लला की मूर्ति स्थापित की गई
#AyodhyaRamTemple #PranaPratishta #RamMandirPranPratishta #RamMandirAyodhya pic.twitter.com/bbRxjL8IUF— Knews (@Knewsindia) January 18, 2024
प्राण- प्रतिष्ठा समारोह का क्या है शुभ मुहूर्त?
मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने वाला है। प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत दोपहर 12.20 बजे होने वाली है, जो दोपहर एक बजे तक चलेगा। प्राण- प्रतिष्ठा समारोह के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देने वाले हैं। इस कार्यक्रम में 8000 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है हालांकि, सिर्फ कुछ ही लोगों को राम मंदिर के गर्भगृह के भीतर जाने की इजाजत मिलने वाली है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अर्चक पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने कहा है कि पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे। अभी तक ये माना जा रहा था कि राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान में यजमान हो सकते हैं हालांकि, पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी ही यजमान होने वाले हैं। दीक्षित राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ स्थित भगवान राम मंदिर में और ओडिशा के एक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम करवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बागपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, साथी बाइक छोड़कर फरार