KNEWS DESK- हरियाणा सरकार ने राज्य की बेटी, ओलंपियन और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को एक बार फिर सम्मानित किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में तकनीकी कारणों से पदक से चूकने के बावजूद, सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल विजेता के बराबर पुरस्कार देने की घोषणा की थी। अब इस घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए विनेश को 4 करोड़ रुपये की इनाम राशि और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) का एक प्लॉट देने की औपचारिक मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव अंतिम अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को भेजा गया है।
7 अगस्त 2024 को पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक निकला, जिससे उन्हें प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह निर्णय न केवल उनके लिए व्यक्तिगत रूप से दुखद था, बल्कि देशवासियों के लिए भी भावनात्मक झटका था। हालांकि, हरियाणा सरकार ने इसे तकनीकी त्रुटि के बावजूद उनकी मेहनत और संघर्ष का सम्मान मानते हुए इनाम देने का निर्णय लिया।
हाल ही में हरियाणा विधानसभा के सत्र में विनेश फोगाट ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस घोषणा की याद दिलाई थी। इसके बाद सरकार ने उन्हें 4 करोड़ रुपये या प्लॉट अथवा सरकारी नौकरी में से एक विकल्प चुनने का प्रस्ताव भेजा। विनेश ने राशि और प्लॉट लेने की इच्छा जाहिर की, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है।
सरकार से मिली इस मान्यता पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगाट ने कहा, “यह पुरस्कार सिर्फ एक इनाम नहीं है, यह एक सपना पूरा करने का अवसर है। खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिलना ही असली जीत है। अब मेरी जिम्मेदारी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हजारों युवाओं की है जो खेल को अपने भविष्य की राह बनाना चाहते हैं।”
विनेश ने घोषणा की कि वह इस इनाम राशि का उपयोग एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी की स्थापना में करेंगी। यह अकादमी न केवल अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगी, बल्कि वहां युवाओं को सम्मान, प्रेरणा और सुरक्षित माहौल भी मिलेगा। “यह मेरा नहीं, हम सबका सपना है। इसे साकार करने के लिए मुझे आप सभी के सहयोग की जरूरत होगी,” – विनेश फोगाट
https://x.com/Phogat_Vinesh/status/1910691264619479434
विनेश ने ट्वीट कर राज्य सरकार और जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो सम्मान, प्यार और हौसला मिला है, अब समय आ गया है उसका कर्ज चुकाने का। उन्होंने इसे हरियाणा की बेटियों और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
ये भी पढ़ें- नागपुर: एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 5 लोगों की मौत, कई घायल