वैष्णो देवी त्रासदी में मारे गए यूपी के 11 लोगों के परिजनों को सरकार देगी मुआवजा, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क- पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के वैष्णों देवी में आई त्रासदी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वैष्णो देवी में आई त्रासदी में यूपी के 11 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है। मृत लोगों के परिजनों से सात्वनां व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने मृत लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है और अधिकारियों को मृतकों के शवों को उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

कई जिलों के मृतक हैं शामिल

वैष्णो देवी में आई त्रासदी में उत्तर प्रदेश के आगरा से तीन, मुजफ्फरनगर से तीन, बरेली से एक और अन्य जिलों से चार लोग शामिल हैं। वहीं बागपत जिले की नवविवाहिता चांदनी (23) और उनकी बड़ी बहन नीरा (36) भी इस त्रासदी का शिकार हुईं। मयंक के चाचा अनिल गोयल ने बताया कि उन्हें अस्पताल के एक कर्मचारी के फोन से हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद परिवार के लोग तुरंत जम्मू पहुंचे. 

मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रूपए

इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतकों के शवों को सम्मानपूर्वक और शीघ्र उनके पैतृक स्थानों तक पहुंचाया जाए। सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उत्तर प्रदेश के कितने लोग इस हादसे में प्रभावित हुए हैं।