KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर के अपर आयुक्त (ग्रेड-1) राज्य कर शशांक शेखर द्विवेदी को मुख्यालय अटैच कर दिया है। उनकी जगह पर अब केस्को के प्रबंध निदेशक, आईएएस सैमुअल पाल एन को इस जिम्मेदारी का प्रभार सौंपा गया है। यह पहली बार है जब राज्य कर विभाग की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किसी आईएएस अधिकारी को दी गई है।
राज्य कर विभाग को पिछले कुछ समय से कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, वाराणसी, और लखनऊ जैसे प्रमुख जिलों से टैक्स चोरी की कई गंभीर शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए शशांक शेखर द्विवेदी ने विभाग में तैनात एक अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। इस जांच में विभाग के कई अधिकारी संलिप्त पाए गए, जिससे विभाग में अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
राज्य कर विभाग में अधिकारियों के बीच चल रही खींचतान की वजह से विभाग का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। जांच में अधिकारियों के ऊपर टैक्स चोरी और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे, जिससे विभाग में दो गुट बन गए। दोनों गुट एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे थे, जिसके बाद यह मामला शासन के ध्यान में आया।
इन सारी घटनाओं को देखते हुए शासन ने शशांक शेखर द्विवेदी को मुख्यालय अटैच कर दिया। अब उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी सैमुअल पाल एन को राज्य कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस बदलाव का उद्देश्य विभाग में व्याप्त असंतोष और विवादों को शांत करना और एक नई दिशा में काम शुरू करना है।
आईएएस सैमुअल पाल एन के नेतृत्व में विभाग में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। उनके पास प्रशासनिक अनुभव है और उन्होंने केस्को के प्रबंध निदेशक के रूप में सफलतापूर्वक काम किया है। उनके नियुक्ति से विभाग में सुधार की उम्मीदें बढ़ी हैं और यह माना जा रहा है कि वह विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता स्थापित करने में सक्षम होंगे।
ये भी पढ़ें- शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, 5000 से अधिक फाइलें जलकर राख