knews desk, माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीन आरोपियों में एक लवलेश तिवारी के घर का पता चल गया है. वह क्योतरा इलाके का रहने वाला है. लवलेश के पिता यज्ञ कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें टीवी के जरिए पता चला कि “अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले तीन आरोपियों में उनका बेटा भी शामिल है.”
उन्होंने कहा कि “उन्हें लवलेश से कोई लेना-देना नहीं है. वो कब घर आता है, कब जाता है, कुछ पता नहीं. 5 से 6 दिन पहले ही वह घर आया था”. यज्ञ कुमार ने कहा, ”हमारी लवलेश से सालों से बातचीत बंद है. वह कोई काम धंधा नहीं करता. बस दिन भर नशा करता है. इसलिए काफी पहले से ही घर के सभी लोगों ने उससे बातचीत बंद कर दी है.”
यज्ञ कुमार के बताया, ”लवलेश ने दो साल पहले भी एक युवक को बीच चौहराहे पर थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद उसके खिलाफ मामला चला और वो जेल में भी रहा.”
उन्होंने बताया कि 12वीं की पढ़ाई करने के बाद लवलेश ने बीए में एडमिशन ली थी. लेकिन वो भी छोड़ दी. उन्हें उसके दोस्तों के बारे में भी कुछ नहीं पता. वह किसके साथ रहता है, क्या करता है, घर के किसी भी सदस्य को नहीं पता.