डिजिटल डेस्क- विजिलेंस विभाग ने छापेमारी में 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई और अन्य अधिकारी समेत ओड़िसा के भुवनेश्वर में एक इंजीनियर के घर पर छापा मारा। विजिलेंस की टीम को देखते ही भ्रष्टाचारी इंजीनियर इतना घबरा गया कि उसने खुद ही घर की खिड़की से नोटों की गड्डियां फेंकने लगा। उसको ऐसा करते देख टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया। घर के बाहर से नोटों की बारिश होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।
नोटों को गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें
इंजीनियर के भुवनेश्वर के पीडीएन एक्सोटिका अपार्टमेंट में मौजूद फ्लैट से ₹1 करोड़ कैश मिला। वहीं दूसरी तरफ अंगुल में स्थित उनके दो मंजिला मकान से अब तक ₹1.1 करोड़ नकद जब्त किया गया है। यहां इतना कैश बरामद हुआ है कि इससे गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई हैं और नोटों की गिनती अब तक जारी है। इतना ही नहीं इस छापेमारी के दौरान भुवनेश्वर स्थित फ्लैट में मौजूद बैकुंठ नाथ सारंगी ने सतर्कता टीम को आता देख ₹500 के नोटों के बंडल खिड़की से बाहर फेंक दिए। उनका उद्देश्य अवैध नकदी को छुपाना था, लेकिन विजिलेंस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में नोटों को तुरंत जब्त कर लिया।
टीम ने इन ठिकानों पर की छापेमारी
करदागड़िया, अंगुल- दो मंजिला आवासीय मकान (जहां से 1.1 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए)
पीडीएन एक्सॉन्स, डुमदुमा, भुवनेश्वर- फ्लैट नंबर सी-102 (जहां से 1 करोड़ रुपये नगद मिले)
सिउला, पिपिली, पुरी- एक फ्लैट
शिक्षकपाड़ा, अंगुल- सारंगी के रिश्तेदार का मकान
लोकेइपासी, अंगुल- पैतृक मकान
मटियासाही, अंगुल- एक और पैतृक मकान
भुवनेश्वर- मुख्य अभियंता, आरडी योजना और सड़क का कार्यालय कक्ष
खिड़की से फेंकने लगा नोट
विजिलेंस की टीम जब भुवनेश्वर के डुमदुमा स्थित फ्लैट (सी-102, पीडीएन एक्सॉन्स) में छापा मारने पहुंची, तो मुख्य अभियंता सारंगी ने घबराहट में 500 रुपये के नोटों के बंडल खिड़की से नीचे फेंक दिए। टीम ने बाद में स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में यह नकदी जब्त कर ली।