‘देश को भ्रष्ट घमंडिया गठबंधन और बेदाग मोदी के बीच फैसला करना है’, चंदौली में बोले अमित शाह

KNEWS DESK- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार यानी आज उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव भ्रष्ट ‘घमंडिया गठबंधन’ और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबला है, जिन पर 25 पैसे के भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है और देश को इन दोनों के बीच फैसला करना है|

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, जब तापमान बढ़ता है, तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेता थाईलैंड और बैंकॉक चले जाते हैं, क्योंकि यहां का मौसम उनके अनुकूल नहीं होता| चंदौली के लोगों को देखिए जो इस गर्मी में भी हिम्मत से काम ले रहे हैं| दूसरी ओर, नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पिछले 23 सालों से कोई छुट्टी नहीं ली है और दिवाली पर सेना में शामिल होकर उनके साथ मिठाई बांटते हैं|

खून की नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं', हमीरपुर रैली में धारा-370 खत्म होने पर बोले अमित शाह - Amit Shah hamirpur rally said on abolition Article 370 Leave

अमित शाह ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये परिवारवादी नेता, शहजादे राहुल गांधी और अखिलेश यादव, चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं| दूसरी ओर, पीएम मोदी एक गरीब चायवाले के घर पैदा हुए हैं| आपको दोनों में से किसी एक को चुनना होगा| एक तरफ कारसेवकों पर गोली चलाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ राम मंदिर बनाने वाले| अब आप तय करें कि आप किसे वोट देंगे? आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह चंदौली में प्रचार कर रहे थे, जहां 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा, जिसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे|

About Post Author