दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर तनाव, पुलिस और भीड़ में पथराव

KNEWS DESK- देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्ली नगर निगम (MCD) की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तनावपूर्ण स्थिति बन गई। एमसीडी ने यह अभियान दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद चलाया।

सुबह तड़के शुरू हुई कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया और देखते ही देखते भीड़ आक्रोशित हो गई। पुलिस और एमसीडी की टीम पर भीड़ ने पत्थराव कर दिया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि “कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन संयमित और न्यूनतम बल का प्रयोग कर स्थिति तुरंत नियंत्रण में लाई गई।”

एमसीडी की टीम ने मस्जिद के पास बरात घर, दो दुकानें और तीन डिस्पेंसरी पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। बरात घर के हिस्से को भी तोड़ा गया और आसपास की अवैध संरचनाओं को साफ किया गया।

ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने कहा कि कार्रवाई के दौरान कुछ बदमाशों ने अशांति फैलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया और सामान्य स्थिति बहाल की। इस दौरान कम से कम बल का प्रयोग किया गया ताकि हालात बिगड़ने से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *