KNEWS DESK- बिहार में चल रही ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ का समापन 1 सितंबर को पटना में हो गया। करीब 16 दिनों तक चली इस यात्रा के खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए। राजधानी के जेपी गंगा पथ पर उनका एक डांस वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव शनिवार की रात अपने समर्थकों और भांजे के साथ जेपी गंगा पथ पहुंचे, जहां उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के लिए बने एक विशेष गाने पर डांस किया। वीडियो में तेजस्वी यादव को समर्थकों द्वारा डांस स्टेप्स सिखाते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि वे पूरी तरह से स्टेप्स नहीं पकड़ पाए, लेकिन उन्होंने जोश और एनर्जी के साथ तालमेल बनाने की कोशिश जरूर की।
डांस खत्म होने के बाद वीडियो में तेजस्वी यादव यह कहते हुए सुने जा सकते हैं “हम मोदी जी को नचाते हैं।” उनके इस बयान के तुरंत बाद समर्थकों ने “लालू प्रसाद जिंदाबाद”, “तेजस्वी भैया जिंदाबाद” जैसे नारे भी लगाए। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद दिखाई दिए।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू की थी। इस यात्रा का उद्देश्य था —नए मतदाताओं को जागरूक करना, मतदान के अधिकारों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाना। करीब 14 दिनों तक चली यात्रा में तेजस्वी यादव ने कई जिलों का दौरा किया और जगह-जगह पर जनसभाओं और संवाद कार्यक्रमों के ज़रिए लोगों को संबोधित किया।
तेजस्वी यादव के डांस वाले वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे नेता का मानवीय चेहरा और युवाओं से जुड़ने की कोशिश बता रहे हैं। वहीं, विपक्षी समर्थक इसे गंभीर राजनीतिक मुद्दों से ध्यान हटाने का तरीका करार दे रहे हैं।