रोहिणी की सपोर्ट में फिर बोले तेज प्रताप, कहा- ‘जयचंदों को परिणाम चुकाना पड़ेगा’

KNEWS DESK- बिहार में चुनावी नतीजों के बाद लालू यादव परिवार में पैदा हुआ विवाद अब खुलेआम राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक गंभीर बयान ने पूरे राजनीतिक माहौल को हिला दिया है। शनिवार को रोहिणी ने न सिर्फ राजनीति से दूरी बनाने, बल्कि अपने परिवार से भी अलग रहने का ऐलान कर दिया। उनके इस अप्रत्याशित कदम ने अंदरूनी तनाव की परतें उजागर कर दी हैं।

रोहिणी के बयान के बाद बड़े भाई तेज प्रताप यादव का रुख बेहद तीखा हो गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि “जो भी हमारी बहन का अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।” सोमवार को तेज प्रताप ने एक और बयान जारी कर परिवारिक विवाद को और तीव्र कर दिया। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा “हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जयचंदों को इसके परिणाम भुगतने होंगे।”

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि रोहिणी के साथ हुआ दुर्व्यवहार उन्हें गहरे तक आहत कर गया है। उन्होंने कहा “मेरे साथ जो हुआ, वह मैंने सह लिया, लेकिन बहन का अपमान असहनीय है।” “सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।” तेज प्रताप के इन बयानों से यह स्पष्ट है कि मामला अब निजी भावनाओं से आगे बढ़कर राजनीतिक संदेश का रूप ले चुका है।

तेज प्रताप ने रोहिणी के फैसलों की सराहना करते हुए यह भी लिखा कि “रोहिणी दीदी जो कह रही हैं, वह बिल्कुल सही है। एक मां, एक बहन और एक महिला होने के नाते उन्होंने जो साहस दिखाया है, वही उन्हें अलग बनाता है। इतिहास के पन्नों में उनकी इस भूमिका का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा।” इस बयान से साफ है कि तेज प्रताप परिवार में बहन के पक्ष में पूरी मजबूती से खड़े हैं।