8 लाख नई लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य- ओपी चौधरी

KNEWS DESK- छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महिलाओं, थर्ड जेंडर, पत्रकारों, सरकारी अस्पतालों, किसानों समेत अनेक पहलूओं को अपने बजट में स्थान दिया। वित्त मंत्री ने सभी प्रकार की

बजट में इन योजनाओं को मिला स्थान-

रेडी टू इट का निर्माण

महिला स्वसहायता समूह का निर्माण

धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए तीर्थयात्रा योजना

सरकारी अस्पतालों को हाईटेक करने के लिए बजट में प्रावधान।

8 लाख नई लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

कृषक उन्नति योजना के लिए 10000 करोड़ का प्रावधान।

फसल बीमा योजना के लिए 750 करोड़

भूमिहीन कृषक मजदूरों का भी किया जिक्र।

दलहन और तिलहन फसल खरीद का भी किया जिक्र

खाद्य और औषधि के प्रयोगशाला के लिए भी बजट में प्रावधान।

अटल सिचाई योजना प्रदेश में शुरू होगी।

एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिचाई का लक्ष्य

बस्तर में दो झींगा पालन इकाई की होगी शुरूआत।

थर्ड जेंडर योजना में मिलेगा सामान्य अवसर

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए 5 करोड़

पीएम श्री योजना के लिए 277 करोड़

भारत माता वाहिनी के लिए 10 करोड़

7 वर्किंग हास्टल के लिए 79 करोड़ का प्रावधान

पैक्स का कंप्यूटरीकरण के लिए बजट में प्रावधान।

महिलाओं के लिए बजट में घोषणा।

बजट में हर वर्ग का रखा गया ध्यान।

रायपुर में प्रेस क्लब के विस्तार के लिए 1 करोड़ का प्रावधान।

 

 

About Post Author