KNEWS DESK- दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले 24 घंटों के दौरान तेज गति की हवाएं और भारी बारिश हो सकती है।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन ने सभी नौकाओं को किनारे पर रोक दिया है और समुद्र किनारे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
संभावित आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें तटीय इलाकों में तैनात कर दी गई हैं। ये टीमें लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर तत्काल बचाव कार्य शुरू करने के लिए तैयार हैं।
आंध्र प्रदेश सरकार ने भी अपने चक्रवात प्रभावित जिलों में चिकित्सा सेवाएं और एंबुलेंस नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। तटीय गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य भी जारी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। समुद्र के किनारे रहने वाले परिवारों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि तूफान का असर अगले दो से तीन दिनों तक बना रह सकता है। ऐसे में तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के सभी तटीय जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।