तमिलनाडु लोकसभा चुनाव 2024 : उराली पट्टी गांव के मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार, काले झंडे दिखा कर जताया विरोध

KNEWS DESK – आज तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो रहा है | पहले चरण के चुनाव में आज 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है| तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान जारी है | आम जनता के बीच भी चुनाव का उत्साह छाया हुआ है| वहीं तमिलनाडु उरालीपट्टी गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है और काले झंडे दिखा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया|

voting took place in mp khandwa after polling day why votes cast on 20 november mp chunav news - MP के खंडवा में मतदान वाले दिन के बाद भी हुई वोटिंग, आखिरकाले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के उरालीपट्टी के लोगों ने शुक्रवार को आम चुनावों का बहिष्कार किया और इसके बजाए गांव के लिए बुनियादी ढांचे की मांग को लेकर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। 300 से ज्यादा लोगों ने दावा किया है कि पिछले 20 साल में अलग-अलग पार्टी ने जो वादे किए उसे पूरा नहीं किया।

चुनाव का बहिष्कार करने का किया फैसला

उरालीपट्टी गांव के लोगों का कहना है कि “किसी भी सरकार ने हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं की। न सड़कें हैं, न अच्छा पानी का जरिया है, न ही नर्सरी स्कूल और न ही प्राथमिक स्कूल है। इस वजह से सभी लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। वोट तभी देंगे जब हमारी मांगें पूरी होंगी।”

About Post Author