डिजिटल डेस्क- तमिलनाडु के तिरूवल्लूर में डीजल लेकर मुंबई जा रही मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी पहले डिरेल हुई, जिसके बाद उठी चिंगारी ने पूरी मालगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते ही भीषण आग का रूप धारण कर लिया। रेलवे प्रशासन को जानकारी मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अभी तक मालगाड़ी के 4 डिब्बे जलकर राख हो चुके हैं, शेष 48 डिब्बों को काटकर अलग किया जा रहा है। मालगाड़ी में आग लगने की वजह से उस रूट की सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।
आग के चलते 21 ट्रेनें हुई प्रभावित
आम जनमानस और अन्य ट्रेनों की सुरक्षा की दृष्टि से चेन्नई–अरक्कोनम सेक्शन में सभी लोकल EMU ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। साथ इस आग की लपटें इतनी ऊंची कि बंद करनी पड़ी ओवरहेड सप्लाई। इसके चलते 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गईं, 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया जबकि 8 ट्रेनों को बीच रास्ते में ही समाप्त कर दिया गया।
सुबह 05ः30 पर पहुंची थी तिरूवल्लूर स्टेशन
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई पोर्ट से डीजल लेकर मालगाड़ी निकली। रविवा सुबह 5:30 बजे मालगाड़ी तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। चलते-चलते रेलगाड़ी की चार बोगियों पटरी से उतरीं और आग भड़क गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। चारों तरफ धुआं फैल गया। आग की उठती लपटें देखकर इलाके में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
जान-माल को कोई नुकसान नहीं
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलते ही स्टाफ हरकत में आ गया। फायर विभाग और रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी आग पर काबू नहीं पा सके हैं। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।