डिजिटल डेस्क- राजधानी दिल्ली के वसंतकुंज स्थित निजी प्रबंधन संस्थान श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपों में फरार चल रहे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने ताजगंज इलाके के फतेहाबाद रोड स्थित होटल फर्स्ट में छापेमारी की। होटल के रजिस्टर में आरोपी का नाम स्वामी पार्थसारथी दर्ज था। वह शनिवार शाम होटल में रुका था और देर रात रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया था। पुलिस ने कमरे में करीब 15 मिनट तक उससे पूछताछ की और फिर उसे हिरासत में ले लिया।
17 छात्राओं ने दर्ज कराया था मामला
आरोपी के खिलाफ वसंतकुंज थाने में छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। उस पर संस्थान में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के आरोप हैं। पीड़िताओं का कहना है कि आरोपी उन्हें जबरन छूने की कोशिश करता था, विरोध करने पर धमकाता और अलग-अलग तरीकों से दबाव बनाता था।
अश्लील मैसेज भेजने, छेड़छाड़ करने का लगा आरोप
2016 में दर्ज कराई गई एक एफआईआर में छात्रा ने बताया था कि संस्थान में दाखिले के आठ महीने बाद ही उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। छात्रा ने आरोप लगाया कि स्वामी उसे अश्लील संदेश भेजता था, ऑफिस में बुलाकर परेशान करता और दुबई ले जाकर पढ़ाने का झांसा देता था। यहां तक कि उसका मोबाइल फोन छीनकर हॉस्टल में अकेले रहने पर मजबूर कर दिया गया था।
आगरा में लोकेशन मिलने के बाद किया गया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। आखिरकार उसकी लोकेशन आगरा में मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी को दिल्ली लाया जा रहा है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि संस्थान की कुछ फैकल्टी भी इस मामले में शामिल थीं या नहीं।