डिजिटल डेस्क- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने सभी विवादों के बीच कथित ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रख दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उनके समर्थक, स्थानीय लोग और कई मुस्लिम धर्मगुरु शामिल हुए। मंच पर सफेद फीता काटकर शिलान्यास प्रक्रिया की शुरुआत की गई। प्रशासन ने संभावित तनाव को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। हुमायूं कबीर सुबह ही बेलडांगा पहुंचे और कार्यक्रम से पहले पत्रकारों से कहा, “हम संविधान के दायरे में मस्जिद की नींव रख रहे हैं। कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती। दोपहर 12 बजे कुरान पढ़कर नींव रखी जाएगी।”
मस्जिद के साथ-साथ बनाया जाएगा अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान
उन्होंने दावा किया कि दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों से लाखों लोग इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पहुंच रहे हैं। उनके अनुसार, कार्यक्रम के लिए 2000 से अधिक वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं। विधायक कबीर ने कहा कि मस्जिद के साथ-साथ वहां एक अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान और गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा, जो सभी समुदायों के लिए खुला होगा। साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक वोटों को एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि “राज्य में 2 करोड़ 82 लाख से ज्यादा मुस्लिम वोट हैं, जो 90 सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं। शनिवार सुबह से ही लोग सिर पर ईंटें लेकर स्थल पर पहुंच रहे थे, ठीक वैसे ही जैसे अयोध्या में राम मंदिर के समय भक्त ईंटें लाते थे। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए।
तनाव को देखते हुए किया गया रूट मार्च
रात में बीएसएफ ने रूट मार्च किया और अतिरिक्त केंद्रीय बलों को भी लगाना पड़ा। एसपी कुमार सनी राज ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शुक्रवार शाम को पुलिस अधिकारियों ने हुमायूं कबीर के साथ बंद कमरे में बैठक की थी। इसके बाद केंद्रीय बलों को अलर्ट पर रखते हुए इलाके में भारी सुरक्षा तैनात की गई।