KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है। कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह जेल में हैं।
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने उस याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया, जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका तो दूसरी याचिका के साथ टैग कर दिया है जिसमें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है। कोर्ट ने कहा कि दोनों याचिकाओं की सुनवाई एक साथ करने पर विचार किया जाएगा।
हाई कोर्ट ने सात फरवरी को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही लोअर कोर्ट को सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया था। संजय सिंह को मामले में ईडी ने चार अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था।