डिजिटल डेस्क- लोकगीत गायिका और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। यह मामला पहलगाम आतंकी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए उनके कुछ पोस्ट से जुड़ा है, जिसके बाद उन पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद नेहा सिंह राठौर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जहां से उन्हें फिलहाल राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और मामले के शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई तक नेहा के खिलाफ कोई दंडनात्मक कार्रवाई न की जाए। साथ ही कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि नेहा सिंह राठौर जांच अधिकारी के सामने पेश होकर जांच में पूरा सहयोग करें।
राहत के बाद नेहा ने कोर्ट को कहा धन्यवाद
इस मामले में राहत मिलने के बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मेरी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इस बड़ी राहत के लिए आप सभी का धन्यवाद।” उनके इस पोस्ट के बाद समर्थकों की ओर से उन्हें बधाइयां और समर्थन संदेश मिलने लगे। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद नेहा सिंह राठौर ने कुछ पोस्ट किए थे, जिन्हें लेकर विवाद खड़ा हो गया था। आरोप लगाया गया कि उनके पोस्ट से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इसके बाद अभय निर्भीक नाम के एक कवि ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौर पर गिरफ्तारी की आशंका मंडराने लगी थी।
हाईकोर्ट ने की थी खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
नेहा सिंह राठौर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। शीर्ष अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल उन्हें अंतरिम संरक्षण दे दिया है। इस बीच, बीते दिनों नेहा सिंह राठौर को पुलिस की ओर से नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद वह लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली पहुंची थीं। हालांकि, देर रात पहुंचने के कारण उस दिन उनका बयान दर्ज नहीं हो सका था। पुलिस ने उन्हें दिन में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाने की बात कही थी। नेहा सिंह राठौर ने भी कहा था कि वह कानून का सम्मान करती हैं और जांच में पूरा सहयोग करेंगी।