KNEWS DESK- देश की सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 52, 191 केसों का निपटारा किया है। जिसमें आर्टिकल 370, समलैंगिक विवाह भी शामिल है। सुप्रीम कोर्ट ने खुद ये आंकड़ा जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ”एक अन्य उपलब्धि में, भारत का सर्वोच्च न्यायालय 1 जनवरी, 2023 से 15 दिसंबर, 2023 तक 52191 मामलों का निपटारा करने में सक्षम रहा है, जिसमें 45,642 विविध मामले और लगभग 6,549 नियमित मामले शामिल हैं। साल 2023 में कुल 49191 मामले सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचे, जबकि 52191 मामलों का निपटारा हुआ। इससे पता चलता है कि इस साल सुप्रीम कोर्ट दर्ज मामलों की तुलना में अधिक मामलों का निपटान करने में सक्षम था.”
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मामलों की सूची दाखिल करने के लिए आवश्यक समय सीमा को सुव्यवस्थित किया है, ऐसे में मामला दाखिल करने का समय 10 दिन से घटाकर सात से पांच दिन हो गया है।
SC ने बयान जारी कर कहा, उनके कार्यकाल में मामलों के दाखिल होने से लेकर लिस्टिंग तक में बदलाव आया है, जहां लिस्टिंग से लेकर फाइलिंग तक 10 दिनों का समय लगता था, अब यह घटकर 5 से 7 दिन रह गया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि पांच जजों और सात जजों की बेंच का भी गठन किया गया, जिसमें सात जजों की बेंच ने दो मामलों की सुनवाई की और एक मामले में फैसला सुरक्षित रखा और दूसरे में फैसला सुनाया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल 22 मई से 2 जुलाई तक मानवीय स्वतंत्रता से संबंधित 2262 मामलों में सुनवाई की और 780 मामलों का निपटारा किया।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 22 दिसम्बर 2023 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा