KNEWS DESK- इस साल बजट पेश करने का दिन कुछ खास है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार, 1 फरवरी 2026 को संसद में 2026-27 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह उनके लिए संसद में नौवां बजट होगा। खास बात यह है कि बजट पेश करने की तारीख रविवार पड़ रही है, इसलिए इस बार एक Sunday Budget का दृश्य देखने को मिलेगा।
निर्मला सीतारमण 1 फरवरी की सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। बजट सत्र की शुरुआत पहले ही तय हो चुकी है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया था कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के राष्ट्रपति ने सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने की मंजूरी दे दी है।
संसदीय सत्र की शुरुआत हर साल राष्ट्रपति के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होती है। इसके बाद बजट प्रस्तुत किया जाता है और संसद में चर्चा शुरू होती है।
बजट का दिन रविवार होने के कारण इस बार शेयर बाजार (BSE और NSE) भी खुले रहेंगे। दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों ने बजट के दिन अपने इक्विटी बाजारों को ट्रेडिंग के लिए खुला रखने का फैसला किया है।
प्री-ओपन मार्केट– सुबह 9:00 से 9:08 बजे तक
नियमित ट्रेडिंग– सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक
इस फैसले से निवेशकों को बाजार में तुरंत प्रतिक्रिया देने का मौका मिलेगा और बजट से जुड़ी नई नीतियों के असर को बाजार तुरंत समायोजित कर पाएगा।
हर साल संसद में केंद्रीय बजट को लेकर वित्तीय दुनिया और आम जनता की नजरें रहती हैं। इस बार बजट का दिन रविवार होने से इसकी अहमियत और बढ़ गई है। Sunday Budget का यह प्रयोग पिछले कुछ सालों में देखा गया है, लेकिन इस बार भी यह एक अलग और ध्यान आकर्षित करने वाला मौका है।