गोवा नाइट क्लब हादसे के बाद बढ़ी सख्ती, नोएडा में फायर शो पर पूरी तरह प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क- गोवा के एक नाइट क्लब में हाल ही में हुई गंभीर घटना के बाद प्रशासन देशभर में अलर्ट मोड में आ गया है। इसी कड़ी में नोएडा प्रशासन ने बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए बार, क्लब, होटल और सार्वजनिक कार्यक्रमों में फायर शो यानी आग से जुड़े किसी भी तरह के करतब या प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश आबकारी विभाग और फायर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासन का साफ कहना है कि जनसुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, गोवा की घटना में आग से जुड़े प्रदर्शन के दौरान भारी लापरवाही सामने आई थी, जिससे जान-माल के नुकसान की गंभीर आशंका पैदा हो गई थी। इसी को देखते हुए एहतियातन यह फैसला लिया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके। फायर विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब नोएडा के किसी भी बार, क्लब, रेस्टोरेंट, होटल या सार्वजनिक आयोजन में आग का इस्तेमाल कर फायर शो आयोजित करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पहले जहां कुछ आयोजनों को सुरक्षा मानकों के तहत अनुमति दी जाती थी, अब ऐसे किसी भी शो के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।

लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई

आबकारी और फायर विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई संचालक या आयोजक इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें लाइसेंस रद्द करना, भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई शामिल होगी। फायर विभाग की टीमें उन सभी स्थानों की विशेष निगरानी करेंगी, जहां पहले इस तरह के फायर शो आयोजित होते रहे हैं। इसके साथ ही बार, क्लब और कार्यक्रम स्थलों का नियमित निरीक्षण भी किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि बिना अनुमति या सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर आग से जुड़ी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मौके पर ही कार्रवाई होगी।

आम जनता से भी अपील

नोएडा प्रशासन ने सभी होटल, बार, क्लब और इवेंट आयोजकों को लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे अपने परिसरों में किसी भी तरह का फायर शो या आग से जुड़ा प्रदर्शन न कराएं। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं इस तरह की गतिविधि होती दिखे, तो तुरंत फायर विभाग या पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *