‘पानी का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई’, दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने किया ऐलान

KNEWS DESK- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने बुधवार यानी आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे पानी के संकट का जल्द ही समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पानी का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी|

मंत्री गोपाल राय ने कहा, दो चीजें हैं। गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण पानी की मांग भी बढ़ गई है| दूसरी बात ये है कि जब हम सुप्रीम कोर्ट गए, क्योंकि दिल्ली पानी का उत्पादन नहीं करती है और ये हरियाणा के माध्यम से हिमाचल प्रदेश से आता है, तो सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि हरियाणा को पानी भेजना होगा| ऐसा करने में हरियाणा सरकार सक्षम नहीं दिख रही है और मुझे लगता है कि पानी का दुरुपयोग हो रहा है|

दिल्ली में कब लागू होगा ऑड ईवन? AAP मंत्री गोपाल राय ने कर दिया ऐलान | odd-even will be implemented in Delhi when air quality index becomes severe says delhi minister gopal

उन्होंने आगे कहा- इसे देखने के लिए एडीएम और एसडीएम को भी ड्यूटी पर लगाया गया है| जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा| दिल्ली के अंदर जो लोग पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी| दिल्ली में गर्मी बढ़ गई है और ये हम सभी की वजह से है| जलवायु परिवर्तन का असर दिल्ली में देखा जा रहा है| हम जल्द से जल्द इन सबका समाधान लाने के लिए काम कर रहे हैं| हम हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकारों से बात कर रहे हैं| हम कोर्ट जा रहे हैं और सभी अधिकारियों को भी मैदान में भेज रहे हैं| हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि अगर कहीं भी उन्हें पानी का किसी भी प्रकार का दुरुपयोग होता दिखे तो वे इसे अवश्य संज्ञान में लाएं क्योंकि हमारे एकजुट होने के बाद ही समाधान संभव है|

जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रसन्ना बी. वराले की अवकाश पीठ ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर वो टैंकर माफिया से नहीं निपट सकती, तो कोर्ट दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई करने को कहेगी| अदालत ने दिल्ली सरकार की उस याचिका पर सुनवाई की, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार को पानी छोड़ने का निर्देश देने की मांग की गई है|

About Post Author