आंधी-बारिश का कहर, यूपी में तीन की मौत, कई घायल, आम की फसल को नुकसान

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश में बुधवार को अचानक बदले मौसम ने भारी तबाही मचाई। तेज आंधी और बारिश ने कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पश्चिमी यूपी सहित गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में आंधी-तूफान और वज्रपात की घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। साथ ही, आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।

गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र के रजही गांव में बुधवार सुबह वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक धीरज (19) अपनी मां कैलाशी देवी (48) के साथ खेत में भिंडी तोड़ रहा था। अचानक बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए एम्स ले गए, जहां धीरज को मृत घोषित कर दिया गया। कैलाशी देवी की हालत नाजुक बनी हुई है।

कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र में डुमरी चुरामन छपरा गांव में आम बीनने गए बच्चों पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। हादसे में 14 वर्षीय कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन ममता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए कसया सीएचसी ले जाया गया।
वहीं रामकोला क्षेत्र के विजयपुर गांव में खेत में काम कर रही 46 वर्षीय महिला मानती देवी बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में छिप गईं। तेज हवा के झोंकों में झोपड़ी उड़ गई और मानती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य महिलाएं सुरक्षित बच गईं।

तेज हवाओं और बारिश से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई। विशेषकर आम की फसल को नुकसान पहुंचा है, जिससे उत्पादन और बाजार मूल्य दोनों पर असर पड़ने की आशंका है।

प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया है। जिला अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-   कन्नड़ न बोलने पर महिला बैंक मैनेजर का तबादला, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा – ‘स्थानीय भाषा और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए’