मुंबई, बजट से पहले शेयर बाजार तेजी देखी गई है। जहां 1 फरवरी को वित्तमंत्री सीतारमण सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश किया जाएगा। वही बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सेंसक्स 250 अंको की बढ़त के साथ खुला है। वही नेफ्टी 135 अंको की बढ़त के साथ खुला है। ये शेयर बाजार के ग्रहकों के लिए खुशी की बात है।
डॉलर के मुकाबले रूपया हुआ मजबूत
बजट पेश होने पहले भारत के लिए शेयर बाजार का बढ़त में खुलना एक सकारात्मक पहल है। इसी के साथ इंटरनेशनल बाजार में भी रूपया मजबूत हुआ है। डॉलर के मुकबाले रूपया 15 पैसे मजबूती के साथ आज खुला है।